विश्व एड्स दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

Spread the love

काशीपुर। विश्व एड्स दिवस पर ओएसटी सेंटर और परिधि सेवा संस्थान ने जनजागरूकता रैली निकालकर एड्स के प्रति जागरूक किया। साथ ही गोष्ठी आयोजित कर एड्स के कारण और बचाव के लक्षण बताए। रविवार को विश्व एड्स दिवस पर उत्तराखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के तत्वावधान में एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय से जागरूकता रैली का सीएमएस डॉ. राजीव पुनेठा ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। रैली चीमा चौराहा होते हुए परिधि सेवा संस्थान में समाप्त हुई। रैली के माध्यम से समाज को एचआइवी/एड्स के संबंध में जागरूक किया। इससे पूर्व अस्पताल में हुई गोष्ठी में सीएमएस ने हर बार साफ व नई सुई का प्रयोग करने, जांचा और परखा हुआ रक्त चढ़ाने आदि उपायों के बारे में बताया। यहां ओएसटी काउंसलर नीता पंत, आसिम सज्जाद, काउंसलर मनदीप कौर, करुणा, शुभम, प्रमोद, सूरज, ममता, शिप्रा आदि मौजूद रहे। वहीं उदयराज कॉलेज के एनएसएस के स्वयं सेवकों ने एड्स जागरूकता के तहत रैली निकाली। इसके बाद आयोजित हुई संगोष्ठी में बायोलॉजी प्रवक्ता कौशलेश गुप्ता ने स्वयं सेवकों ने कहा कि एड्स रोग एचआईवी संक्रमण से होने वाली एक जानलेवा बीमारी है। आमतौर पर इस रोग का संक्रमण संक्रमित व्यक्ति के यौन संबंध से, संक्रमित सुईयों आदि से होता है। यहां प्रधानाचार्य ब्रजेश कुमार गुप्ता, कार्यक्रम अधिकारी दीपक शर्मा, मेजर मुनीषकांत शर्मा, प्रवक्ता दिनेश चंद्र गोस्वामी, आरके जैन, रामचंद्र सिंह आदि स्वयं सेवक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *