पोषण अभियान के तहत निकाली जागरूकता रैली
जयन्त प्रतिनिधि ।
कोटद्वार : पोषण अभियान कार्यक्रम के तहत बाल विकास परियाजना दुगड्डा की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान शहरवासियों को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।
शनिवार को कौड़िया से निकाली गई रैली को खंड विकास अधिकारी विद्यादत्त रतूड़ी, नगर निगम के सफाई निरीक्षक सुनील चौधरी व विधानसभा अध्यक्ष के जनसंपर्क अधिकारी मणिराम शर्मा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी शिवाली व बाल विकास विभाग सुपरवाइजर संतोषी गुसाईं के दिशा-निर्देशन में निकाली गई रैली कौड़िया से नजीबाबाद चौक, झंडाचौक, बद्रीनाथ मार्ग होते हुए तहसील में पहुंच कर संपन्न हुई। रैली के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ताएं व सहायिकाएं विभिन्न बैनर, पोस्टर व होर्डिंग के साथ ही नारों के माध्यम से बच्चों, गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं, किशोरियों को उनके बेहतर स्वास्थ्य, उचित पोषण व शिक्षा का संदेश दे रही थी। बाल विकास परियोजना प्रभारी अधिकारी शिवाली ने कहा कि एक सितंबर से 30 सितंबर तक बाल विकास परियोजना के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य व महिलाओं को स्वस्थ रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। बच्चों व महिलाओं को पौष्टिक आहार, रहन-सहन, स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।