वन्य प्राणियों की सुरक्षा को जागरूकता रैली निकाली
नई टिहरी। वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह के तहत राजकीय आदर्श इंटर कालेज अंजनीसैंण में वन विभाग ने गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में स्कूली छात्रों सहित स्थानीय लोगों को वन्य प्राणियों की सुरक्षा को लेकर संकल्प दिलाया गया। इस मौके पर वृहत जागरूकता रैली का भी आयोजन कर क्षेत्रीय लोगों को जागरूक किया गया। गुरुवार को टिहरी वन प्रभाग की टिहरी रेंज के तहत ब्लाक जाखणीधार के राजकीय आदर्श इंटर कालेज अंजनीसैंण में वृहत गोष्ठी का आयोजन कर छात्रों व स्थानीय लोगों के साथ जागरूकता रैली भी निकाली गई। वन दरोगा रणवीर सिंह रावत ने इस मौके पर गोष्ठी में वन्य प्राणियों की पर्यावरण संतुलन में महत्ता को बताते हुए कहा कि वन्य प्राणी में पर्यावरण जैव विविधता का हिस्सा है। वन्य प्राणियों की सुरक्षा बेहद जरूरी है, लेकिन साथ ही एक निश्चित दूरी बनाये रखना भी जरूरी है। वन्य प्राणी आबादी क्षेत्र में न आयें। इसके लिए मानवों को इनसे दूरी बनाये रखने के लिए उपायों पर गौर करना होगा। वन्य प्राणी पर्यावरण संतुलन को बनाये रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। इसलिए वन्य प्राणियों की हत्या न कर उनको संरक्षण करना है। इस मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं सहित वन दरोगा रणवीर सिंह रावत, वन आरक्षी अमित सिंह, मोटिवेटर शंकुताल पंवार सहित दर्जनों मौजूद रहे।