कोटद्वार-पौड़ी

मतदान के लिए जागरूकता का लिया संकल्प

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार: राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से आमजन को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान शिक्षकों ने छात्रों को मतदान के प्रति अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने का संकल्प दिलवाया।
राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक का शुभारम्भ प्रधानाचार्य जगमोहन सिंह रावत, मण्डलीय समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी, राजकीय शिक्षक संघ पौड़ी के जिलामंत्री मनमोहन सिंह चैहान व जिला समन्वयक परितोष रावत ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार व आर्य कन्या इंटर कॉलेज कोटद्वार के स्वयंसेवकों ने सरस्वती वदना, स्वागत गान, लक्ष्यगीत तथा संकल्प गीत प्रस्तुत किये। एनएसएस के जिला समन्वयक परितोष रावत ने स्वयंसेवी नामांकन की स्थिति तथा ‘बी’ और ‘सी’ प्रमाण पत्र परीक्षा के ओएमआर आवेदन पत्रों की जानकारी देने के साथ ही परीक्षाफल में सुधार हेतु आवश्यक सुझाव दिए। एनएसएस के गढ़वाल मण्डल कार्यक्रम समन्वयक ने आगामी विधानसभा निर्वाचन में मतदान जनजागरूकता कार्यों के लिए कार्यक्रम अधिकारियों को कैम्पस एम्बेसडर की जिम्मेदारी देते हुए बताया कि प्रत्येक इकाई विद्यालय के सेवित क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों से मतदान संकल्प पत्र भरवाकर अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए जागरूक करेगी। साथ ही दिव्यांग मतदाताओं को जिला निर्वाचन अधिकारी का मतदाता संदेश पहुंचाकर मतदान के दिन मतदेय स्थल तक पहुंचाने का कार्य भी किया जाएगा। राजकीय शिखक संघ के जिला मंत्री मनमोहन सिंह चैहान ने कहा कि एनएसएस युवाओं को संस्कारित करने के साथ ही राष्ट्र निर्माण के कार्यों में अहम योगदान दे रहा है। बतौर मुख्य अतिथि समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य जगमोहन सिंह रावत ने कहा कि एनएसएस व्यक्तित्व विकास के साथ ही युवाओं को सामााजिक उत्तरदायित्वों के प्रति सजग बनाता है। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सरिता उनियाल, डॉ. मंजू कपरवाण, सुरजी नेगी, रेनू गौड़, अल्का बिष्ट, मनमोहन रावत ने भी अपने सुझाव रखे। कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले सविमइका तिमली के कार्यक्रम अधिकारी विमल जुयाल के पुत्र नमन जुयाल और पुत्री नमिता जुयाल को एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों के आर्थिक सहयोग से 44,500 रूपये की धनराशि का चेक प्रदान कियाा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!