जागरूकता से कम होंगे अपराध

Spread the love

एएचटीयू की ओर से राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमसौड़ में चलाया गया अभियान
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार। दुगड्डा ब्लॉक के अंतर्गत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमसौड़ में एएचटीयू की ओर से जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान टीम ने छात्रों को साइबर] मानव तस्करी सहित अन्य अपराधों के प्रति जागरूक किया। कहा कि आमजन के जागरूक होने से अपराधों पर लगाम लगाई जा सकती है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी- रेणुका देवी द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को स्कूल/कॉलेजों में जागरूक्ता अभियान चलाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत ए-एच-टी-यू- कोटद्वार द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालय आमसौड़ दुगड्डा में छात्र- छात्राओं को बढ़ते हुए अपराधों की रोकथाम] मानव तस्कारी] साइबर अपराधों से बचाव] सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों व डायल-112 आदि के बारे में जानकारी दी गयी। छात्राओं को बताया गया कि यदि उनके साथ कोई भी व्यक्ति अपमानजनक व्यवहार करता है या छेड़छाड़ करता है तो इस तरह की घटनाओं को कदापि नजरअंदाज न करें। इसकी सूचना तत्काल अपने परिजनों और पुलिस को दें। वर्तमान में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति चिंता का विषय है कि नशा एक भयंकर बीमारी का रूप लेता जा रहा है जो युवा पीढ़ी को लगातार अपनी गिर&त में ले रहा है। इससे समाज में कैंसर जैसी कई लाइलाज बीमारी भी तेजी से पैर पसार रही हैं। शराब] सिगरेट] तंबाकू] एवं ड्रग्स जैसे जहरीले पदार्थ के सेवन ने युवाओं को अपराध के रास्ते पर धकेलना शुरू कर दिया है। नशा अपराध की दुनिया की पहली सीढ़ी है। इसीलिए हमें अच्छे समाज की रचना के लिए नशे पर अंकुश लगाना होगा। यातायात नियमों] बढ़ते इंटरनेट के प्रयोग व ऑनलाइन गेम के दुष्प्रभाव के बारे में भी छात्रों को विस्तार से जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *