रुद्रपुर। खुद को एक बैंक का कर्मचारी बताकर साइबर ठग ने युवक से 80 हजार रुपये ठग लिए। ठग ने न सिर्फ पीड़ित का भरोसा जीता, बल्कि तकनीकी तरीके से उसके फोन का एक्सेस भी ले लिया और फिर खाते से रकम उड़ा दी। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक अनुज कांत निवासी वार्ड नं 37 दरियानगर ने तहरीर में बताया कि उसके मोबाइल पर 14 जुलाई को एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड विभाग का कर्मचारी बताया। उसने अनुज को उनके क्रेडिट कार्ड के आखिरी चार अंक भी बताए, जिससे अनुज को विश्वास हो गया कि वह बैंक कर्मचारी है। इसके बाद बातचीत के दौरान साइबर ठग ने किसी तकनीकी माध्यम से अनुज के मोबाइल का रिमोट एक्सेस ले लिया। फिर 17 जुलाई को उनके क्रेडिट कार्ड से 80 हजार रुपये की निकासी कर ली गई। जब अनुज को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत एनसीआरपी (राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल) पर शिकायत दर्ज कराई और फिर स्थानीय कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात साइबर अपराधी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।