आयकर की अधिक कटौती होने पर भड़के शिक्षक
काशीपुर। आहरण वितरण अधिकारी की लापरवाही से शिक्षकों की आयकर से अधिक कटौती होने पर शिक्षक भड़क गए। उन्होंने बीईओ को ज्ञपन देकर विसंगति दूर करने की मांग की। प्राथमिक शिक्षक संघ मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आहरण वितरण अधिकारी ने शिक्षकों द्वारा दी गई आयकर तालिका में दर्शाए गए आयकर से अधिक कटौती की है। कुछ शिक्षक किन्हीं कारणों के चलते आयकर तालिका कार्यालय में जमा नहीं कर सके। आरोप है कि कार्यालय ने मनमाने ढंग से आयकर कटौती कर उनका वेतन आहरण कर दिया। नियमानुसार मकान किराए भत्ते पर छूट नहीं दी गई। शिक्षकों ने सातवें वेतनमान के शिक्षकों के अवशेष धन का भुगतान कराने की मांग की है। इसके बाद शिक्षकों ने बीईओ अनिल कुमार को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बीईओ से शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण की मांग की।