अयोध्या में भूमि पूजन, काशीपुर के मंदिरों में होगा दीपोत्सव
काशीपुर। अयोध्या में भगवान श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के शुभारंभ पर पांच अगस्त को नगर के 25 देवस्थानों पर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन होगा। श्रीराम मंदिर निर्माण संघर्ष समिति दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। बता दें समिति ने नगर में 25 देवस्थानों में होने वाले दीपोत्सव की सूची तैयार की है। समिति मुख्य मार्गों पर भगवा ध्वज भी लगाएगी। साथ ही समिति ने सभी रामभक्तों से सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन कर मास्क पहनकर ही आने की अपील की है। बैठक में सनत पैगिया, धर्मेंद्र तुली, कृष्ण कुमार अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, मदन मोहन गोले, राजेंद्र प्रसाद राय, क्षितिज अग्रवाल, अशोक कुमार पैगिया, एसपी श्रीवास्तव, अमरनाथ मिश्रा आदि रहे।
इन मंदिरों में होगा दीपोत्सव
मोहल्ला लाहोरियान स्थित श्री बालाजी पावन धाम मंदिर, मैन बाजार स्थित श्री हनुमान मंदिर, आवास-विकास व वैशाली कालोनी स्थित श्री शिव मंदिर, रामनगर रोड स्थित रामबाग में श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर, काजीबाग में श्री राधाकृष्ण मंदिर, मोटेश्वर महादेव मंदिर, मां बाल सुंदरी देवी मंदिर, मां मंशा देवी मंदिर, श्री नागनाथ मंदिर, माता चामुंडा देवी मंदिर प्रमुख रूप से शामिल हैं।