क्यारा गांव में आयुर्वेदिक अस्पताल का लोकार्पण
देहरादून। वन एवं आयुष शिक्षा मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत और सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने दूरस्थ गांव क्यारा में राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल का लोकार्पण किया। इस अस्पताल में कोरोना मरीजों का उपचार भी होगा। इसके लिए अस्पताल को उपचार उपकरण भी दिए गए। वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए सरकार निरंतर काम कर रहे रही है। क्यारा में अस्पताल खुलने से लोगों को उपचार के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि हम जहां बीमार वहीं उपचार के फार्मूले पर काम कर रहे हैं। दूरस्थ गांवों में लोगों को कोरोना इजाल मिल सके ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं। इस मौके अस्पताल को चार ऑक्सीजन सिलेंडर, दो ऑक्सीजन कंसंट्रेट दिए गए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर, जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान, ज्येष्ठ प्रमुख इतवार सिंह रमोला, अनुज कौशल, घनश्याम नेगी, बालम सिंह बिष्ट, खिलानंद ममगाईं, ग्राम प्रधान शर्मिला रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य बबीता रावत मौजूद रहे।