श्रीनगर में आयुर्वेदिक अस्पताल खोला जाय
श्रीनगर गढ़वाल : श्रीनगर में आयुर्वेदिक अस्पताल न होने के चलते लोगों को आयुर्वेद इलाज कराने के लिए भटकना पड़ता है। सेवानिवृत्त प्रभारी फार्मेसी अधिकारी दिनेश चंद्र ने श्रीनगर में आयुर्वेदिक अस्पताल खोले जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार आयुर्वेद को बढ़ावा दे रही है। श्रीनगर गढ़वाल का केंद्र है,लेकिन यहां अभी तक भी आयुर्वेदिक अस्पताल नहीं है। लोगों को आयुर्वेद से इलाज कराने के लिए राजधानी की तरफ रूख करना पड़ता है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत से नगर क्षेत्र में उच्च कोटि का आयुर्वेदिक अस्पताल खोले जाने की मांग की। (एजेंसी)