अस्पताल में आयुर्वेदिक इम्युनिटी किट बांटीं
नैनीताल। आर्ट अफ लिविंग के तत्वावधान में आईएएच वी संस्था के सदस्यों ने सोमवार को बीडी पांडे अस्पताल के डक्टर और कर्मचारियों को आयुर्वेदिक प्रतिरोधक क्षमता किट का वितरण किया।
इस दौरान आर्ट अफ लिविंग की सचिव रेशमा टंडन नें कहा कि कोरोना काल के दौरान इस इम्युनिटी किट से बड़ी संख्या में लोगों को फायदा पहुंचा था। रेशमा ने बताया कि 12-13 मई को रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। इस दौरान कविता गंगोला, ज्योति महरा, सुनीता वर्मा, अस्पताल के पीएमएस ड़क कुंदन सिंह धामी, अनिरुद्घ गंगोला, शशिकला पांडेय समेत अन्य लोग मौजूद रहे।