आयुष छात्रों को टीबी और एड्स की जागरूकता फैलाने का आह्वान
देहरादून। उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय देहरादून के मुख्य परिसर में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो़ सुनील जोशी के निर्देशन में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता जिला टीबी एवं एड्स अधिकारी ड़ मनोज कुमार वर्मा ने छात्रों को एड्स एवं टीबी के बारे में विस्तार रूप से जानकारी दी। टीबी और एड्स से उत्तराखंड की स्थिति पूरे देश की स्थिति तथा उनके उपचार एवं निवारण के बारे में विस्तार से बताकर कहा कि वर्तमान में जो नई पीढ़ी है, उनमें बड़ी संख्या में नशे से पीड़ित है। नशा किस प्रकार से जीवन को बर्बाद कर रहा है। नशे से को दूर करने के लिए उन्होंने बच्चों से आग्रह किया और बताया कि किसी भी प्रकार का नशा आगे जा करके बहुत बड़ी गंभीर व्याधियों को जन्म लेता है। कार्यक्रम काय चिकित्सा विभाग मुख्य परिसर की तरफ से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य परिसर के कार्यवाह निदेशक ड़ नंदकिशोर दाधीच ने क्षय और एड्स जैसी व्याधियों की गंभीरता के विषय में आयुर्वेद में वर्णित उपचार एवं उनके विषय में व्याख्यान दिया। इस दौरान काय चिकित्सा विभाग की विभागाध्यक्ष ड. जया सकलानी काला और जसप्रीत सिंह, ड़ सुनील कुमार पांडे, ड़ इला तन्ना, ड़ मन्नत मारवा, ड़ अमित आदि मौजूद रहे।