श्रीनगर गढ़वाल : राजकीय इंटर कॉलेज खण्डाह खिर्सू में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद देहरादून (एससीईआरटी) की ओर से छात्रवृत्ति देने के लिए आयोजित की गई परीक्षा में कक्षा 8 के छात्र आयुष नेगी का चयन हुआ है। परीक्षा में पास हुए छात्रों को प्रतिवर्ष की दर से अगले चार वर्षों तक 15 हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी। छात्रवृत्ति परीक्षा में आयुष नेगी के चयन होने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद किमोठी, महेश गिरि, विक्रम सिंह नेगी, गोविन्द नंथवान, कुंज बिहारी सकलानी, हेम चंद्र मंमगाई, राजवीर सिंह बिष्ट, मंजू असवाल, कुसुमलता थपलियाल, भाष्कारानंद गौड़, भगवती प्रसाद गौड़ ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की। (एजेंसी)