सीएचसी सेंटरों में नहीं बने आयुष्मान कार्ड
हरिद्वार। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बहादराबाद और ज्वालापुर में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाने के बाद भी कर्मचारी नहीं पहुंचे। गुरुवार को सीएचसी में र्केप लगाया जाना था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से आयुष्मान भवरू कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी। आयुष्मान योजना में पांच लाख तक का इलाज निशुल्क है। इस अभियान का उद्देश्य हर गांव और कस्बे में लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवाना है। सेवा पखवाड़े में चलने वाले अभियान के तहत सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों, अस्पतालों में मुफ्त स्वास्थ्य चेकअप और इलाज होना है। सीएचसी प्रभारी ड़सुबोध कुमार जोशी ने बताया कि सर्वर डाउन चल रहा है। सीएचसी ज्वालापुर में कई लोग कार्ड बनाने पहुंच रहे थे, लेकिन वहां इसकी कोई व्यवस्था नहीं थी। लोगों को वापस भेजा गया।