धूमधाम से मनाया आजाद हिन्द फौज दिवस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने गुरुवार को आजाद हिन्द फौज दिवस धूमधाम से मनाया। इस मौके पर आजाद हिन्द फौज के लेफ्टिनेंट 104 वर्षीय मुरली सिंह रावत को सम्मानित भी किया गया।
बदरीनाथ मार्ग स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में मुरली सिंह रावत बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में आजाद हिंद फौज के स्वर्गीय बचन सिंह रावत की पुत्र वधू कलावती देवी को सुधा चौधरी ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल ने कहा कि गढ़वाल राइफल का आजाद हिंद फौज में बहुत बड़ा योगदान रहा। मीडिया प्रभारी बलवान सिंह रावत ने कहा कि आजाद हिंद फौज ने पहली बार 14 अप्रैल 1944 को मोरांग मनीपुर में तिरंगा फहराया था, जिससे समस्त नौ-सेना ने प्रेरणा लेकर अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह शुरू किया। आजादी के महानायक सुभाष चन्द्र बोस ने अपना लक्ष्य नहीं छोड़ा। आज युवा जब कभी कुछ बड़ा करने की सोचते हैं तो अपने अंदर सुभाष चंद्र बोस को जागृत करना चाहिए। इस मौके पर श्रीकान्त नौगाई, सुभाष कुकरेती, सुधा चौधरी, उमेश चौधरी, सुरेश रावत, सुभाष कुकरेती, कलावती देवी, अनूप बिष्ट, आशीष रावत आदि मौजूद रहे।