आजादी का अमृत महोत्सव को रोस्टर तैयार

Spread the love

नई टिहरी। भारत की आजादी के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में माह अप्रैल से अक्टूबर तक जिले में आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। महोत्सव की तैयारियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रूहेला ने विकास भवन कार्यालय में वर्चुअल बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन को रोस्टर तैयार किया है।
मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रम भव्य ढंग से आयोजित किए जाएं। अधिकारी संबंधित विभागों के कार्यक्रम आयोजन के लिए स्थलों का चयन कार्य कार्यक्रमों की रूपरेखा एक सप्ताह के भीतर तैयार कर जिलाधिकारी व जिला पर्यटन अधिकारी को उपलब्ध कराएं। शासन की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव के आयोजन को रोस्टर जारी करते हुए जिले के विभिन्न विभागों के लिए तिथियां एवं कार्यक्रमों की थीम निर्धारित की गई है। निर्धारित रोस्टर के अनुसार 29 अप्रैल को संस्कृति विभाग की ओर से प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। 15 मई को समाज कल्याण विभाग की ओर से नशामुक्ति कार्यक्रम, 31 मई को उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा विभाग की विचार गोष्ठी, 16 जून को शिक्षा विभाग की ओर से निबंध प्रतियोगिता होगी। एक जुलाई को संस्कृति विभाग की ओर से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर क्विज, 19 जुलाई को खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग की ओर से खादी प्रदर्शनी, 4 अगस्त को संस्कृति विभाग की ओर से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जीवनवृत्त पर नुक्कड़ नाटकों का मंचन, 21 अगस्त को संस्कृति विभाग की ओर से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर पेंटिग प्रतियोगिता होगी। सात सितंबर को संस्कृति विभाग की स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से संबंधित स्थलों का भ्रमण कार्यक्रम, 24 सितंबर को खेल एवं युवा कल्याण विभाग की साइकिल रैली का आयोजन, 12 अक्टूबर को शहरी विकास, स्थानीय नगर निकायों की ओर से सफाई अभियान चलाया जाएगा। बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल उपस्थित थे। वहीं उप जिलाधिकारी व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *