बीएड कोर्स में प्रशिक्षित डीएलएड शिक्षकों को शामिल करने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। बीएड प्रशिक्षित युवा संघ बीपीवाईएस ने एनआईओएस के प्रशिक्षित डीएलएड शिक्षकों को भी मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा द्विवर्षीय बीएड कोर्स में सम्मलित करने की मांग की है।
शुक्रवार को संघ के संरक्षक सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य परमानन्द बलोदी की अध्यक्षता में आयोजित वर्चुअल बैठक में वक्ताओं ने सरकार और उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा बीएड पाठ्यक्रम में सिर्फ डायट से प्रशिक्षित डीएलएल अभ्यर्थियों को शामिल किये जाने पर रोष व्यक्त किया। संघ के प्रवक्ता अरविन्द दुदपुड़ी ने कहा कि वर्तमान में उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा द्विवार्षिक बीएड कोर्स के लिए आवेदन मांगे जा रहे है। जिसमें सिर्फ डायट से द्विवषीय डीएलएड प्रशिक्षितों को ही आवेदन करने का मौका दिया जा रहा है। जबकि राज्य में हजारों की संख्या में एमआईओएस द्वारा डीएलएड प्रशिक्षत शिक्षक मौजूद है। जो कि मुक्त विश्वविद्यालय के बीएड पाठ्यक्रम में आवेदन नहीं कर पा रहे है। जबकि उनको भी केनद्र सरकार (मानव संसाधन विकास मंत्रालय) वर्तमान शिक्षा आयोग में ही एनआईओएस से डीएलएड करवाया है तो फिर उन्हें बीएड कोर्स के लिए क्यों रोका जा रहा है। उन्होंने शिक्षा आयोग के केन्द्र शिक्षा मंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। बैठक में डॉ. अजय खंतवाल, अनुग्रह सिंह, कमल किशोर धस्माना, नीरज खत्री, आशीष डोभाल, शिखा चौधरी, अनूप बिष्ट, पुनीत डोभाल, दीपक डोबरियाल, वंदना, मधु जदली, पूनम कश्यप, रविकान्त डुकलान, यजुवेन्द्र सिंह, सुशील, पूजा, नवीन गौड़ आदि उपस्थित रहे।