बीए.2.86: आ गया कोविड का नया वैरिएंट, अमरीका सहित इन देशों में नए संस्करण की पुष्टि
वाशिंगटन, एजेंसी। अमरीका, डेनमार्क और इजऱाइल में एक नया कोविड-19 संस्करण बीए.2.86 का पता लगाया गया है। यूएस सेंटर फॉर डिजीज एंड कंट्रोल प्रिवेंशन (सीडीसी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। केंद्र ने ट्वीट किया कि सीडीसी कोरोना वायरस के एक नए वंश पर नजऱ रख रहा है। इस वैरिएंट का नाम बीए.2.86 है, और यह अमरीका, डेनमार्क और इजऱाइल में पाया गया है।
सीडीसी ने कहा कि वह अधिक जानकारी एकत्र कर रहा है और जैसे-जैसे हम इस वंश के बारे में जानेंगे, हम इसके बारे में और अधिक जानकारी साझा करेंगे। इससे पहले, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बीए.2.86 स्ट्रेन को ‘निगरानी के तहत संस्करण’ के रूप में नामित किया था। पिछले सप्ताह, डब्ल्यूएचओ ने ईजी.5 और एरिस नामक एक नए कोरोन वायरस स्ट्रेन को ‘वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ के रूप में बांटा था। डब्ल्यूएचओ के अनुसार एरिस वैरिएंट 51 देशों में पाया गया है, जिनमें अमेरिका, ब्रिटेन , चीन और यूरोप और एशिया के देश शामिल हैं। डब्ल्यूएचओ ने जुलाई में 10 लाख से अधिक नए कोविड-19 मामलों की पुष्टि की। इस अवधि में संक्रमण से लगभग 3,100 लोगों की मौतें हुई हैं।