खांकर-सकीड़ा स्वीकृत मोटर बनाने के विरोध से भड़के ग्रामीण
बागेश्वर। खांकर से सकीड़ा तक स्वीकृत मोटर मार्ग कुछ लोगों के विरोध के कारण अटक गया है। जिससे रोड की आस लगाए ग्रामीणों में रोष है। नाराज ग्रामीणों ने अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर गांव की समस्याएं बताई। जल्द स्वीकृत रोड का निर्माण करवाने की मांग की। पूर्व प्रधान दीप चंद्र गढ़िया के नेतृत्व में ग्रामीणों का शिष्टमंडल एडीएम से मिला। उन्होंने बताया कि खांकर से गांव तक तीन किमी मोटर मार्ग स्वीकृत हुआ है। 17 सितंबर 2017 को इसके निर्माण के लिए खांकर वन पंचायत के सरपंच और ग्राम प्रधान ने रोड बनाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र भी दिया गया था। जिसके आधार पर लोनिवि व भू वैज्ञानिक सर्वे के बाद वन विभाग ने रोड में आने वाले पेड़ों की गिनती भी कर दी थी। इसके बावजूद वर्तमान में खांकर गांव के कुछ लोग जातीय व राजनीतिक द्वैष भावना के तहत रोड का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने लोनिवि को वन पंचायत की भूमि हस्तांरण का विरोध करना शुरू कर दिया है। जिससे स्वीकृति के बाद भी सड़क का काम अधर में लटक गया है। उन्होंने बताया कि सकीड़ा गांव खड़ी चढ़ाई में है। जहां के लिए रोड बनाने का यही एकमात्र विकल्प है। दूसरी जगह से रोड कटान संभव नहीं है। बताया कि रोड को लेकर जिला प्रशासन को चार बार पूर्व में ज्ञापन दिया जा चुका है। इसके बावजूद समस्या जस की तस है। उन्होंने जल्द सकीड़ा तक रोड का काम पूरा कराने की मांग की। ताकि ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही परेशानी का निदान हो सके। इस मौके पर जीवन लाल, नवीन चंद्र, संजय टम्टा, विनोद लाल आदि मौजूद रहे।