बार एसोसिएशन ने किया होली मिलन कार्यक्रम आयोजित
काशीपुर। बार एसोसिएशन सभागार में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान गीत संगीत एवं नृत्य का भी आयोजन किया गया। शनिवार को बार सभागार में बार एसोसिएशन की ओर से होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाया। अधिवक्ताओं ने होली के गीतों पर नृत्य एवं होली की कविताएं सुनाकर माहौल को होलीमय कर दिया। इस मौके पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष इंदर सिंह, सचिव संदीप सहगल, अब्दुल सलीम, प्रसून वर्मा, बृजेश कुमार, विनोद कुमार पंत, शैलेंद्र कुमार मिश्रा, अमित रस्तोगी , राजेश शर्मा, उमेश जोशी, हिमांशु बिश्नोई, कश्मीर सिंह, नीलू रानी, मनोज निगोटिया एडवोकेट आदि मौजूद रहे।
जसपुर में विधायक ने खेली फूलों की होली: विधायक आदेश चौहान ने कांग्रेसियों के साथ बाजार में घूमकर दुकानदारों पर फूल बरसाकर होली की शुभकामनायें दीं। शनिवार को अपने भूतपुरी रोड स्थित कार्यालय पर एकत्र हुए कांग्रेसियों ने विधायक आदेश चौहान संग ठाकुरद्वारा बस अड्डा, गांधी पार्क, ठाकुर मंदिर, बारी चौक, कोतवाली रोड, सुभाष चौक, मेन बाजार आदि में स्थित दुकानों पर जाकर लोगों पर गेंदे के फूल बरसाये। मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख रवि डोगरा, डा.एमपी सिंह, सर्वेश सिंह, गजेंद्र सिंह, आफताब अंसारी, मुकेश पधान, राहुल बंटी आदि रहे। वहीं, प्राथमिक शिक्षक संघ मंत्री भूपेंद्र सिंह चौहान के होली मिलन कार्यक्रम मे कैबिनेट मंत्री विनय रौहेल, विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक डा.शैलेंद्र मोहन सिंघल, समदर्शी संस्था, क्षत्रिय महासभा, रेडक्रॉस सोसायटी, पीस क्लब, शिक्षक के साथ फूलो की खेली होली खेली।