बाटनागाड़ स्थित नदी किनारे मानव कंकाल बरामद
चम्पावत। ठुलीगाड़ चौकी से कुछ दूरी पर बाटनागाड़ स्थित नदी किनारे से पुलिस को अज्ञात का मानव कंकाल बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक शव काफी पुराना है। ये भी पता नहीं चल पाया कि मरने वाला पुरुष है या महिला। जानकारी के मुताबिक पूर्णागिरि दर्शन के बाद कुछ श्रद्धालु स्नान के लिए बाटनागाड़ स्थित नदी किनारे ब्रह्मकुंड के पास गए थे। इस दौरान श्रद्धालुओं को वहां काफी पुराना शव पड़ा मिला। उन्होंने इसकी सूचना ठुलीगाड़ चौकी को दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ठुलीगाड़ चौकी इंचार्ज एसआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि शव काफी पुराना है। जो कि कंकाल बन चुका है।