बाबा हरदेव सिंह की पुण्यतिथि समर्पण दिवस के रूप में मनाई
श्रीनगर गढ़वाल : संत निरंकारी मिशन के आध्यात्मिक गुरु बाबा हरदेव सिंह की पुण्य तिथि शनिवार को श्रीनगर में समर्पण दिवस के रूप में मनाई गई। शहर में संत निरंकारी सत्संग भवन में सत्संग का आयोजन किया गया। भक्तों ने बाबा हरदेव सिंह को याद कर नमन किया और उनके बताए मार्ग पर पूर्ण सकारात्मकता एवं समर्पण के साथ चलने का संकल्प दोहराया।
सत्संग में भोगपुर से पहुंचे ज्ञान प्रचारक महात्मा तेज सिंह भण्डारी ने बाबा की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा हरदेव सिंह ने 36 वर्षों तक सतगुरु रूप में निरंकारी मिशन की बागडोर संभाली। उन्होंने आध्यात्मिक जागृति के साथ-साथ समाज कल्याण के लिए अनेक कार्यों की रूपरेखा प्रदान की। जिनमें मुख्यत: रक्तदान, ब्लड बैंक का गठन, नेत्र जांच शिविर, पौधरोपण अभियान, स्वच्छता अभियान आदि के आयोजन का बहुमूल्य योगदान रहा। कहा कि बाबा हरदेव सिंह ने मानव मात्र को केवल ब्रह्मज्ञान का ही बोध नहीं करवाया अपितु जन-जन के हृदय में प्रेम की शीतल, निर्मल धारा को भी प्रवाहित किया। इस मौके पर पंकज सती आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)