गुप्तकाशी पहुंची बाबा केदार की डोली
रुद्रप्रयाग। भगवान केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद होते ही बाबा की पंचमुखी डोली अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ के लिए प्रस्थान कर चुकी है। पंचमुखी उत्सव डोली ने रामपुर में रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार को गुप्तकाशी के लिए प्रस्थान किया। देर शाम गुप्तकाशी पहुंची जहां भक्तों ने डोली का भव्य स्वागत किया। बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों, व्यावसायियों एवं श्रद्घालुओं द्वारा बाबा की पंचमुखी डोली का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। वहीं बाबा की पंचमुखी चलविग्रह उत्सव डोली मराठा रेजिमेंट की बैंड धुनों एवं भक्तों के जयकारों के साथ शुक्रवार को गुप्तकाशी पहुंची जहां रात्रि विश्राम के बाद डाली ऊखीमठ के लिए प्रस्थान करेगी। गुप्तकशी में श्रीकेदारधाम होटल एसोसिएशन के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। वहीं केदारघाटी जनकल्याण समिति के द्वारा भजन-कीर्तन संध्या आयोजित की गई। शुक्रवार प्रात: 8रू 30 बजे बाबा की पंचमुखी चलविग्रह उत्सव डोली की पूजा अर्चना कर विभिन्न पड़ावों शेरसी, बड़ासू , फाटा, नारायनकोटी होते हुए अपने दूसरे पड़ाव गुप्तकाशी पहुंची। बाबा की डोली का प्रत्येक पड़ावों पर स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर बाबा की पंचमुखी डोली के साथ मुख्य पुजारी गंगाधर लिंग, डोली प्रभारी प्रदीप सेमवाल, भरत कुर्मांचली, राजकुमार सहित बड़ी संख्या स्थानीय ग्रामीण एवं श्रद्घालु मौजूद रहे।