बाबा केदार की डोली केदारनाथ पहुंची, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा
रुद्रप्रयाग। बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली गुरुवार को केदारनाथ पहुंच गई। सरकार की ओर से डोली के स्वागत में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कराई गई। पूरी केदारपुरी बम बम भोले, जय बाबा केदार के जयकारों से गुंजायमान रही। भगवान केदारनाथ की डोली अपने तीसरे और अंतिम पड़ाव में केदारनाथ पहुंच गई। गुरुवार सुबह 8.30 बजे डोली को लेकर बड़ी संख्या में भक्त गौरामाई मंदिर गौरीकुंड से केदारनाथ के लिए रवाना हुए। रास्ते में डोली का श्रद्धालुओं और स्थानीय भक्तों ने स्वागत किया। जैसे ही डोली बेस कैंप पहुंची तो भक्त भाव-विभोर हो गए।