आज खुलेंगे बाबा रुद्रनाथ के कपाट
चमोली : उत्तराखंड के हिमालयी क्षेत्रों में स्थित देवाधिदेव महादेव के पांच पवित्र केदारनाथ में एक रुद्रनाथ के कपाट आज शनिवार को ब्रह्म मुहुर्त में विधि विधान के साथ खोले जायेंगे। कपाट खुलने से पूर्व भगवान रुद्रनाथ के गुफा मंदिर को भव्य रूप में फूलों से सजाया गया है। भगवान रुद्रनाथ की उत्सव विग्रह डोली रुद्रनाथ मार्ग पड़ाव ल्वींटी से शुक्रवार को अपराह्न 1 बजे रुद्रनाथ पहुंची। (एजेंसी)