पिथौरागढ़। संविधान के जनक डॉ. भीमराव आंबेडकर की आगामी 14अप्रैल को मनाए जाने वाली 134वीं जयंती की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। रविवार को नगर में डॉ. भीमराव आंबेडकर संयुक्त सयोजन समिति की बैठक हुई। समिति की अध्यक्ष गोपाल राम सिरौला की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान आंबेडकर जयंती को लेकर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि हर बार की तरह इस वर्ष भी बाबा साहेब की जयंती भव्य तरीके से मनाई जाएगी। सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रम टकाना स्थित रामलीला मैदान में होंगे। नया बाजार स्थित आंबेडकर वाचनालय में माल्यार्पण के बाद बाजार में झांकी निकाली जाएगी। बैठक में कैलाश नाथ, महेश मुरारी, गिरीश प्रसाद, गणेश प्रसाद, योगेश कुमार, अनिल कुमार, प्रमोद टम्टा, प्रकाश मोहन, नवीन कोहली, महेन्द्र, विजेंद्र, विक्रम कोहली, धीरेंद्र, जितेंद्र आदि मौजूद रहे।