बाबा विश्वनाथ की डोली चारधाम यात्रा के लिये रवाना

Spread the love

नई टिहरी। बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला की 24 वीं रथ यात्रा देवप्रयाग में गंगा स्नान और रघुनाथ मन्दिर में पूजन के बाद चारधाम यात्रा के लिए रवाना हुई। तीन मई को हरिद्वार से शुरू यात्रा कुमाऊं भ्रमण के बाद रविवार को देवप्रयाग पहुंची। देवप्रयाग में मां जगदीशिला की डोली का आशीर्वाद लेने के लिए संगम पर भारत के विभिन्न राज्यों से पहुंचे तीर्थयात्रियों में होड़ लगी रही। गंगा मैया, रघुनाथ जी के जयकारे और देव निशानों के साथ डोली ने गंगा में स्नान किया। यात्रा संयोजक पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि यात्रा यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ होते बदरीनाथ जाऐगी। तीर्थ यात्रियों का स्वागत करते हुए कहा कि गंगा देवप्रयाग से बनती है। विश्व शांति और उत्तराखंड की देव संस्कृति को पुनर्जीवित करना यात्रा का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की पौराणिक परम्पराओं और संस्कृति को जोड़कर देश भर के लोगों का ध्यान देवभूमि की ओर आकर्षित करना उनका उद्देश्य है। डोली यात्रा रविवार को मलेथा,बगवान, लक्ष्मोली, होते देवप्रयाग पहुंची। डोली यात्रा में 22 सदस्य शामिल थे। यात्रा अध्यक्ष रूप सिंह बजियाला, कुंवर सिंह राणा , हुकुम सिंह, परमवीर पंवार, उत्तम असवाल, त्रिवेंद्र रावत,डॉ. जेपी उनियाल, सुरेंद्र कुमार, अनसूया मिश्रा, माया पंचभैया, शुचिता असवाल , ललिता नैथानी, शशिकांत, विनोद टोडरिया,दिगंबर सिंह, महावीर,सचिन रावत, तोता सिंह, श्यामदास, धनी लाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *