बाबा की नगरी राम के रंग में रंगी
बागेश्वर। अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू होते ही बाबा बागनाथ की नगरी भी राम के रंग में रंग गई। भागीरथी बायपास स्थित राम मंदिर के पास से श्रीराम की झांकी शुरू हुई। जो विभिन्न मार्गों से होते हुए नुमाईखेत पहुंची। यहां आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने भाग लिया। झांकी के दौरान लोगों ने अक्षत व फूलों को झांकी का स्वागत किया। इस दौरान हलुवा व खिचड़ी का प्रसाद वितरण हुआ। कार्यक्रम की अगुवाई विधायक पार्वती दास, भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण ने की। इस दौरान हर वर्ग के लोगों ने भाग लिया।