त्रिवेणीघाट पर बाबा की संदिग्ध मौत
ऋषिकेश। त्रिवेणीघाट पर एक बाबा का संदिग्ध शव मिलने से सनसनी फैल गई। श्रद्धालुओं ने बाबा को मृत अवस्था में देखा तो फौरन इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आसपास पहचान के प्रयास किए, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शिनाख्त तक उसे 72 घंटे के लिए एम्स की मोर्चरी में रखवा दिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक सुबह करीब आठ बजे त्रिवेणीघाट स्थित सार्वजनिक शौचालय के पास बाबा का शव पड़ा मिला। तलाशी में बाबा के पास पहचान संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिले। स्थानीय लोगों ने पूछताछ में बताया कि बाबा कई बरसों से यहीं त्रिवेणीघाट पर रह रहा था। चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया बाबा की मौत ठंड की वजह से प्रतीत हो रही है। बाबा की उम्र 60 वर्ष से अधिक है। शिनाख्त के लिए पुलिस ने प्रयास तेज कर दिए हैं। शव को अभी एम्स की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृत्यु के स्पष्ट कारण बाबा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्पष्ट होंगे।