बाबी ने बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मांगे वोट
नई टिहरी : टिहरी लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी बाबी पंवार ने बुधवार को घनसाली के बुढ़ाकेदार क्षेत्र में चुनाव प्रचार करते हुए लोगों के बीच पहुंचकर वोट मांगे। बॉबी ने कहा टिहरी में राज परिवार के लोग ही सर्वाधिक बार सांसद बने। लेकिन उन्होंने यहां के विकास के लिए कुछ नहीं किया। यही हाल कांग्रेस का भी रहा है इस मौके पर बेरोजगार संघ के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश सिंह, कुमाऊं संयोजक भूपेंद्र कोरंगा, किसान नेता भोपाल चौधरी, संजय नेगी, नारायण सिंह राणा, यूकेडी, शोधन कुड़ि़याल, देवेंद्र दत्त, सब्बल सिंह चौहान, दीपक पंवार, फूल सिंह विष्ट, अभय रतूड़ी आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)