बचाव राहत कार्य से लौटते समय तहसीलदार फिसली , घायल
पिथौरागढ़। आपदा प्रभावित गांव टांगा में प्रशासन की बचाव राहत टीम के साथ घटना के पहले ही दिन से जमीं रही तहसीलदार मीनाक्षी बिष्ट को आपदा से बदहाल
रास्तों की कीमत चुकानी पड़ी। वे वापस लौटते समय बदहाल रास्तों में फिसल गई। जिससे उनकी कमर व पांव में चोट आई है।टांगा में सोमवार तड़के हुई आपदा
के बाद बचाव राहत टीम को लेकर तहसीलदार धारचूला बिष्ट दिन में लगभग 11:45बजे के करीब वहां पहुंचने वाली प्रशासनिक अधिकारी थीं। उन्होंने पूरे दिन वहां
बचाव राहत कार्यों को अंजाम दिया। मंगलवार को लौटते समय वे टांगा से कुछ ही दूरी तय कर पाई थी कि मोतीघाट में लगी गरारी से पहले ही बदहाल रास्ते में
पांव फिसलने से गिर गई। चार किमी की इस दूरी में वे चार बार गिरने से चोटिल हो गई। मुवानी के पूर्व बीडीसी सदस्य पूर्व बीडीसी सदस्य भगत सिंह मेहरा ने
उन्हें किसी तरह सेराघाट पहुंचाया। चिकित्सकों ने अब उन्हें फिलहाल उपचार के बाद आराम करने की सलाह दी है।