बैक करते हुए नदी में समाई कार , चालक की मौत
रुद्रप्रयाग। अगस्त्यमुनि के गंगानगर में एक कार चालक के बैक करते हुए नदी में समा गई, जिससे चालक की मौत हो गई। मंदाकिनी नदी में समाई कार से स्थानीय लोगों ने उक्त व्यक्ति को बाहर निकाला, किंतु तब तक उनकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह करीब साढ़े सात बजे अगस्त्यमुनि के गंगानगर के पास बसुकेदार पुल के समीप किशोरी लाल पुत्र भूपति निवासी ग्राम मैंखंडा, ऊखीमठ हाल निवास गंगतल अपनी कार को मोड़ रहा था कि इस बीच अचानक कार अनियंत्रित होकर मंदाकिनी नदी में जा समाई। बरसात के कारण इनदिनों मंदाकिनी नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है, साथ ही पानी का बहाव भी काफी तेज है। इसके बावजूद स्थानीय लोग नदी में गए और कार से किशोरी लाल को बाहर निकाला, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। कार समेत मृतक नदी के बहाव में लगभग पचास मीटर आगे बह गया था। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा पंचनामा भरकर पोटमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक ने सीट बैल्ट पहनी हुई थी, जिससे वह कार के साथ नदी में जा गिरा।