भराड़ी में बना सार्वजनिक शौचालय बदहाल
बागेश्वर। भराड़ी में छह साल पहले बना सार्वजनिक शौचालय बदहाल हो गया है। भवन जर्जर होने से उसके कभी भी गिरने का खतरा बना हुआ है। व्यापारी समेत क्षेत्र के लोगों ने कई बार नगर पंचायत से इसे ठीक करने की मांग कर दी है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। शौचालय की कमी के चलते यहां आने वाले लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।