मलबा आने से पांच घंटे बाधित रहा बदरीनाथ हाईवे
नई टिहरी। जिले में हुई भारी बारिश के चलते ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग मलबा आने से पांच घंटे बाधित रहा। राजमार्ग पर तोता घाटी, साकनीधार, सौडपानी व शिवमूर्ति पर सुबह पहाड़ी दरकने से मलबा आ गिरा। राजमार्ग पर बाधित होने की स्थिति में वाहनों को देवप्रयाग ये चाका-गजा होते हुए ऋषिकेश की ओर से भेजा गया। शुक्रवार सुबह हुई बारिश के बाद बदरीनाथ राजमार्ग पर चार जगहों पर मलबा आ गया। जिससे श्रीनगर व ऋषिकेश से चले वाहन यहां जगह-जगह फंस गए। कई जगह भारी बोल्डरो की चपेट में आने से कई वाहन किसी तरह बचे। एनएच की ओर से जेसीबी लगाकर राजमार्ग पर आये मलबे को हटाने का काम शुरू कर किसी तरह यहां फंसे वाहनो को करीब पांच घण्टे में निकाला गया। मगर शिवमूर्ति के समीप फिर से भारी बोल्डेरो के साथ मलबा आने का सिलसिला शुरू हो गया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने राजमार्ग पर वाहनो की आवाजाही रोककर देवप्रयाग से यातायात डायवर्ट कर दिया। थाना प्रभारी महिपाल सिह रावत ने बताया कि लगातार आ रहे चट्टानी मलबे को देखते देवप्रयाग से चाका, गजा, खाडी होते यातायात ऋषिकेश की ओर भेजा जा रहा है। उधर देवप्रयाग से 18 किमी आगे श्रींनगर मार्ग पर बगवान के समीप भी मलबा आने से यातायात बाधित हुआ। फिलहाल मलेथा से भी यातायात ऋषिकेश के लिए डायवर्ट किया गया है।
राजमार्ग पर जगह जगह मलबा गिरने की स्थिति बनने से शुक्रवार को वाहनो की आवाजाही काफी जोखिम भरी बनी रही। वहीं लगातार बारिश के कारण गंगोत्री हाईवे पर जगह-जगह मलबा आने का सिलसिला शुरू हो गया है। मलबा आने से गंगोत्री हाईवे नगुण के पास बंद हो गया था। जिसे बीआरओ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आवाजाही के लिए खोल दिया है। लेकिन लगातार आ रहे मलवे और बोल्डर परेशानी का सबब बन रहे हैं। इसी बीच पहाड़ी से अचानक गिरे बोल्डर की चपेट आने से जेसीबी मशीन और चालक बाल-बाल बचे। जानकारी के मुताबिक भारी बारिश के कारण गंगोत्री हाईवे पर नगुण के समीप भारी मालबा आने से हाईवे करीब 6 घंटे तक बंद रहा। मार्ग को खोलने में जुटी जेसीबी और चालक उस समय बाल-बाल बच गए, जब अचानक पहाड़ी से बोल्डर आने से शुरू हो गए। बोल्डर आते ही जेसीबी चालक ने किसी तरह अपनी जान बचाई।