तोताघाटी में चट्टान गिरने से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद
दो वाहन क्षतिग्रस्त, वाहन चालकों ने भागकर बचाई जान
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। तोता घाटी में सोमवार रात लगभग 8 बजे भारी भरकम चट्टानी मलबा गिरने से ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग बंद हो गया। मलबे में दो वाहन भी आ गए। गनीमत रही कि जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। दोनों वाहनों के चालकों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई।
पीडब्लूडी राष्ट्रीय राजमार्ग की मशीनें मार्ग खोलने में जुटी हुई हैं। मार्ग के अवरुद्ध होने पर यातायात को देवप्रयाग व मलेथा से ऋषिकेश के लिए डायवर्ट किया गया है। देवप्रयाग से करीब 25 किलोमीटर आगे ऋषिकेश की ओर तोता घाटी में सोमवार रात करीब 8 बजे अचानक ऊपरी ओर की चट्टान टूटकर सड़क पर आ गिरी। इसकी चपेट में वहां से गुजर रहे दो छोटे वाहन आ गए। गनीमत यह रही कि बोल्डरों की आवाज को सुन दोनों वाहनों के चालक वाहन छोड़ भाग निकले, जिनसे उनकी जान बच गई। बोल्डर गिरने से वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। यहां लगभग 80 मीटर के दायरे में मलबे के ढेर लग गए। जिससे ऋषिकेश और श्रीनगर जाने वाले वाहन बड़ी संख्या में दोनों ओर फंस गए। सूचना पर पुलिस ने यातायात को मलेथा-चंबा व देवप्रयाग से गजा-खाड़ी से होकर ऋषिकेश के लिए डायवर्ट कर दिया। थाना प्रभारी महिपाल सिह रावत ने बताया कि एक वाहन में पुलिसकर्मी चमोली से हरिद्वार और दूसरा वाहन चालक रेलवे अधिकारी को लेने ऋषिकेश जा रहा था। पीडब्लूडी के सहायक अभियंता बीएन द्विवेदी ने बताया कि लगभग 55 मीटर ऊपर से चट्टान टूटकर गिरी है। बोल्डर तोडऩे के लिए बे्रकर व पोकलैंड लगाए गए हैं। बोल्डरों के नीचे गिरने से दीवार टूटने का खतरा है। इसलिन सावधानी से बोल्डर तोड़कर हटाए जा रहे हैं। जिसमें वक्त लग रहा है। उन्होंने बताया कि देर शाम तक सड़क को यातायात के लिए खुलने की उम्मीद है।