जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: अल्मोड़ा से स्थानांतरण को होकर पौड़ी आए लीडिंग फायर मैन केशव दत्त तिवारी को अग्निशमन द्वितीय अधिकारी पौड़ी के पद पर पदोन्नति होने पर एसएसपी ने उनको पुलिस बैज(फ्लैप) पहनाकर सम्मानित किया। एसएसपी पौड़ी यशवंत सिंह चौहान ने उनके कार्यो की सराहना की है।