बदहाल संचार सेवा ग्रामीणों के लिए मुसीबत
पिथौरागढ़। मूनाकोट विकासखंड के दोबांस क्षेत्र में बदहाल संचार सेवा ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गई है। सेवा बाधित होने से बच्चों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई करना मुश्किल हो गया है। आए दिन टावर में खराबी आने से नेटवर्क की दिक्कत हो रही है। स्कूली बच्चों के साथ ही एक दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीण परेशान हैं। दोबांस के बीडीसी सदस्य खीमराज जोशी ने कहा चौपाता दोबांस में लगा बीएसएनएल का टावर लंबे समय से खराब हैं। इससे ग्रामीणों में बीएसएनएल के खिलाफ आक्रोश है। कहा कई बार विभाग से शिकायत करने के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है। संचार सेवा ठप होने से दोबांस, बारमौ, बधोली, रूगुवा, अमतड़ी, ड्योड़ा, पीपली, आगर, अमकोट, कल्हल्दा, धौलकांडा सहित कई गांवों में ग्रामीण अपनों से बात करने को तरस गए हैं। कहा सबसे अधिक दिक्कत स्कूली बच्चों को उठानी पड़ रही है। संचार सेवा ठप होने से बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन टावर में खराबी आने से क्षेत्र में संचार सेवा बाधित रहती है। उन्होंने विभाग से टावर में आ रही समस्याओं का स्थाई समाधान करने की मांग की है। कहा शीघ्र ही समस्या दुरस्त नहीं हुई तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे।