बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर पूर्व विधायक ने सौंपा प्रमुख सचिव को ज्ञापन

Spread the love

नई टिहरी। विधानसभा प्रतापनगर की दिनोंदिन बदहाल होती स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी को ज्ञापन सौंपा। बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर रोष जताते हुये नेगी ने प्रमुख सचिव को अवगत कराया कि यहां के लोगों को इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ता है। छोटी-छोटी जांचों, एक्सरे व अल्ट्रासाउंड के लिए कई किमी का सफर तय कर नई टिहरी से लेकर ऋषिकेश व देहरादून के चक्कर लगाने पड़ते हैं। पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने देहरादून में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी से मुलाकात कर ज्ञापन के माध्यम से प्रतापनगर विधानसभा की स्वास्थ्य सेवाओं की खामियों से अवगत कराते हुये यह भी बताया कि प्रताप नगर विधानसभा क्षेत्र के सीएचसी लम्बगांव और मदन नेगी में एक्स रे मशीन तो है, लेकिन एक्सरे टेक्निशियन नहीं है। जिसके कारण क्षेत्र के गरीब लोगों को कई किलोमीटर चलकर जिला मुख्यालय आना पड़ता है। इसके साथ ही सीएचसी प्रतापनगर, पीएचसी छेरबधार, एसएडी रजाखेत व सेमल्डीधार, पीएचसी डोबरा, पीएचसी नन्दगाव, पीएचसी कांडीखाल में नई एक्सरे मशीन लगाने के साथ-साथ एक्सरे टेक्नीशियन की तत्काल नियुक्ति की जाय। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने पूर्व विधायक की मांगों पर उचित कार्यवाही का भरोसा दिया। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सबल सिंह राणा, पुरुषोत्तम तलवार, महेश जोशी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *