बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर कांग्रेस ने किया धरना-प्रदर्शन
चम्पावत। टनकपुर के संयुक्त अस्पताल में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने इसके बाद बाजार में नारेबाजी करते हुए चौराहे पर सीएम का पुतला भी फूंका। पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संयुक्त अस्पताल टनकपुर में सरकार की उदासीनता को उजागर किया। पूर्व विधायक ने कहा कि अस्पताल बनने के बाद से आज तक यहां पर खून जांच के लिए उपकरण नहीं हैं। कहा कि नियमित अल्ट्रासाउंड की सुविधा न होने से जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि वर्तमान सरकार ने जनता के हित में फैसले न लेने की कसम खा रखी है। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने मोतीराम चौराहे पर सीएम का पुतला फूंक बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त कराने की मांग की। यहां अनिल चौधरी पिंकी,गोपाल बिष्ट, भवानी टम्टा, रूपेश कुमार, भैरव दत्त जोशी, चंदन सिंह, भवानी थापा,अनिल प्रसाद सिन्हा, सूरज बोहरा, नीरज मिश्रा, बसन्त राय, खालिद अंजुम, कमल पंत, बच्ची महर,आसिफ खान, करन सिंह, सुल्तान अली, दीप मोहन तिवाड़ी, संजय गर्ग, मोहन सिंह, फैसल सिद्दीकी, अमित खन्ना, हरीश जोशी, सौरव गिरी, जावेद सिद्दीकी, इंद्रदेव विश्वकर्मा, नवीन पांडे, मुवश्शिर अली, विकास कलौनी, शाहवेज अंसारी, हसीन सिद्दीकी, ईशु अग्रवाल, आदिल सिद्दीकी आदि रहे।