2 से 5 जून तक थराली में आयोजित होगा बधाणी महोत्सव
चमोली। विश्व पर्यावरण दिवस पर अभिनीत बधाणी महोत्सव 2 से 5 जून तक रामलीला मैदान थराली में आयोजित किया जाएगा। मेला अध्यक्ष रमेश देवराड़ी ने बताया कि महोत्सव का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक भूपाल राम टम्टा करेंगे। इस अवसर पर समिति द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष चमोली सहित विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड , प्रभारी मंत्री चमोली, देवाल,थराली, नारायणबगड के क्षेत्र पंचायत प्रमुख,जिला पंचायत सदस्यों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों को आमंत्रित किया गया है । महोत्सव में लोक गायिका संगीता ढौंडियाल, पम्मी नवल, लोक गायक दर्शन फरस्वाण, विवेक नौटियाल,भागचंद सावन तथा कई अन्य कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्तिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएगे। क्षेत्र में उत्ष्ट कार्य करने वाले पंडित रामष्ण चंदोला व नंदा देवी समिति को बधाण सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, पत्रकारिता, षि समाज सेवा के लिए उत्ष्ट कार्य करने पर विशेष सम्मान दिया जाएगा। 5 जून को भव्य पर्यावरण रैली का आयोजन किया जाएगा और पुरस्कार वितरण के साथ मेले का समापन किया जाएगा।