बडियाड़ नदी के उफान से हाइड्रो प्रोजेक्ट को हुआ भारी नुकसान
उत्तरकाशी। मूसलाधार बारिश के कारण उफान पर आई केदार गंगा (बडियाड़) नदी के बढ़ते जल स्तर जगह जगह तबाही मचाई है। साथ ही उफनाई इस नदी ने बडियाड़ हाइड्रो प्रोजेक्ट को भी भारी नुकसान पहुंचाया है। जिससे इस प्रोजेक्ट से बिजली का उत्पादन पूरी तरह से ठप्प हो गया है ।लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। सबसे ज्यादा नुकसान बडियाड़ नदी पहुंचा रही है। दो दिन पहले बडियाड़ के उफान से जहां नदी तटों पर स्थित स्थानीय ग्रामीणों की खेती को नुकसान पहुंचा। ठकराल और बडियार पट्टी क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांव के किसानों की खेती बडियाड़ नदी के तट से लगी हुई है, जिसे फसल सहित नुकसान पहुंचा है, जिसका राजस्व विभाग की टीम द्वारा भी मौके पर पहुंच कर नुकसान का जायजा लिया। वहीं बडियाड़ नदी पर चल रही पांच किलोवाट के बडियाड़ हाइड्रो प्रोजेक्ट को भी खासा नुकसान हुआ है। पावर प्रोजेक्ट के मैनेजर नीरज भट्ट ने कहा कि बडियाड़ नदी के उफान से पॉवर हाउस के कंट्रोल रूम के अंदर मलवा और बरसाती पानी भरा गया, जिससे कम्पनी की मशीनों में दो इलेक्ट्रिक जनरेटर, परियोजना की टरबाइन, जनरेटर लुब्रिकेशन आयल यूनिट, हाईड्रो प्रेशर यूनिट और इलेक्टिकल पैनल क्षतिगस्त हो गया है। जिसके कारण उत्पादन बंद हो गया है।