– युवक बुआ के यहां रहता था तथा वह बड़कोट में आईटीआई कर रहा था
उत्तरकाशी। थाना बड़कोट अंतर्गत नगर पालिका परिषद बड़कोट के वार्ड नंबर एक में रह रहे आईटीआई के एक छात्र का शव बड़कोट गांव के पीछे चकाली खड्ड पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बड़कोट थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को सुबह करीब 11 बजे एक व्यक्ति द्वारा बड़कोट थाने में फोन पर बड़कोट के वार्ड नंबर एक के पीछे चकाली खड्ड में एक युवक के शव के पड़े होने की सूचना दी। सूचना देने वाला व्यक्ति खच्चरों के पीछे चकाली खड्ड से आ रहा था। सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को खड्ड से निकाल कर कब्जे में ले लिया। युवक के शव की पहचान दुर्गेश दास (22) पुत्र विनोद दास निवासी कंडीसौड़, टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई है। दुर्गेश दास बड़कोट के वार्ड नंबर एक में अपनी बुआ के यहां रहता था तथा वह बड़कोट में आईटीआई कर रहा था। बड़कोट थाना प्रभारी निरीक्षक डीएस कोहली ने बताया है कि युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। प्रथम दृष्टया युवक के खड्ड में गिरने से मौत होने का अंदेशा जताया जा रहा है।