बड़मा महोत्सव 26 से 28 मार्च तक

Spread the love

रुद्रप्रयाग। जखोली ब्लॉक के बड़मा पट्टी में तीन दिवसीय बड़मा कृषि एवं सांस्कृतिक मेले को लेकर मेला समिति की रविवार को बैठक आयोजित की गई, जिसमें मेले की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। साथ ही मेले को भव्य बनाने पर जोर दिया गया। मेला स्थल दिगधार में आयोजित बैठक मेला समिति अध्यक्ष विशम्बर रावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस मौके पर निर्णय लिया गया कि 26, 27 और 28 मार्च को तीन दिवसीय बड़मा कृषि पर्यटन एवं सांस्कृतिक मेले का आयेाजन किया जाएगा। बैठक में बड़मा पट्टी की जनता से मेले में सहयोग देने का भी आह्वान किया गया। वहीं मेले की भव्यता को लेकर समिति के पदाधिकारियों को भी चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण योगदान देने का अनुरोध किया गया। मेले का जनता को अधिक से अधिक लाभ मिले, इसके लिए जिला प्रशासन से विभागीय स्टॉल लगाने का भी आग्रह करने पर सहमति बनाई गई। साथ ही निर्णय लिया गया कि जल्द ही इस संबंध में एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मुलाकात करेगा। मेले में स्थानीय सांस्कृतिक कलाकारों को भी मंच देने का फैसला लिया गया। जबकि स्थानीय उत्पादों के स्टालों को प्राथमिकता दी जाएगी।
स्कूली छात्र-छात्राओं को भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति देने का अवसर दिया जाएगा। इसके साथ ही मेले को आकर्षक बनाने के लिए महिला मंगल दलों को भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने का अवसर दिया जाएगा। मेले में बच्चों के लिए चर्खी, झूले और दुकानें लगाने का भी निर्णय लिया गया है। इस मौके पर मेला समिति अध्यक्ष विशम्बर रावत, सचिव प्रदीप रावत, सह सचिव कालीचरण रावत, कोषाध्यक्ष विनोद मैठांणी, संजय रावत, सत्य प्रसाद सेमवाल, अनुसूया नेगी, भगवान सिंह, रणवीर रावत, मनोज रौथाण, सुधीर रौथाण, ओमप्रकाश, विनोद रावत, जब्बर सिहं, मोहन सिंह, अशोक सिंह, बलदेव सिंह, सत्य प्रसाद भट्ट, सत्ते सिहं रावत, लखपत सिहं, कुलदीप बुटोला, सूरवीर रौथाण, अमित रावत आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *