बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू, बिड़ला परिसर के नाम रहा उद्घाटन मैच
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि की अंतर महाविद्यालय महिला एवं पुरूष वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता बिड़ला परिसर के इंडोर स्टेडियम में शुरू हो गई है। प्रतियोगिता का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एमएस नेगी ने किया। उन्होंने सभी प्रतिभागी टीमों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगि में गढ़वाल विवि के श्रीनगर, पौड़ी, टिहरी परिसर के अलावा डीबीएस देहरादून, डीएवी देहरादून, आईटीएम देहरदून, एसजीआरआर देहरादून प्रतिभाग कर रही है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच महिला वर्ग में बिड़ला परिसर और डीबीएस देहरादून के मध्य खेला गया। जिसमें बिड़ला परिसर ने 2-0 से मैच जीतकर बढ़त बनाई। महिला वर्ग के दूसरे मैच में आईटीएम दून की टीम ने डीएवी पीजी कॉलेज दून की टीम को 2-0 से हराया। जबकि पुरूष वर्ग में एसआरटी कैंपस टिहरी और बीजीआर पौड़ी के बीच खेले गए मैच में पौड़ी परिसर ने 3-0 से मैच अपने नाम किया। प्रतियोगिता का तीसरा मैच डीबीएस देहरादून और एसजीआरआर देहरादून के बीच हुआ। जिसमें डीबीएस देहरादून ने 3-1 से एसजीआरआर को करारी शिकस्त दी।