चमोली। उत्तराखंड के उच्च हिमालयी तीर्थों की यात्रा इस वर्ष रिकॉर्ड तोड़ रही है। भगवान बदरी विशाल के कपाट खुलने की तिथि 4 मई से लेकर 27 जुलाई तक 12 लाख से अधिक श्रद्धालु बदरीनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं। वहीं, सिखों के प्रमुख तीर्थ हेमकुंड साहिब में अब तक 2 लाख 22 हजार से अधिक श्रद्धालु मत्था टेक चुके हैं। बदरीनाथ क्षेत्र में इन दिनों मौसम श्रद्धालुओं के लिए अनुकूल बना हुआ है। दिन में कभी हल्की धूप तो कभी बादल छाए रहते हैं, जिससे तीर्थयात्रियों को दर्शन में किसी प्रकार की बाधा नहीं आ रही। प्रशासन को उम्मीद है कि सितंबर और अक्टूबर में बदरीनाथ यात्रा में और अधिक तीर्थयात्रियों की आमद होगी। रिकॉर्ड तोड़ संख्याएं आने की संभावना जताई जा रही है। जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने जानकारी दी कि यात्रा पूरी तरह से सुचारु है। प्रशासन लगातार व्यवस्थाओं पर नजर रखे हुए है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो।