मलबा आने से बदरीनाथ और गंगोत्री हाईवे बाधित
ऋषिकेश। भूस्खलन के कारण ऋषिकेश-बदरीनाथ और गंगोत्री हाईवे बंद हो रखे है। पुलिस ने दोनों मार्गों पर जाने वाले वाहनों को भद्रकाली और तपोवन में रोक लिया है। भारी बारिश के चलते बदरीनाथ हाईवे पर व्यासी, सिंगठाली और तोताघाटी में लगातार मलबा गिर रहा है। जबकि गंगोत्री हाईवे आगराखाल और खाड़ी में भूस्खलन के चलते बंद है। अब टिहरी जाने वाले वाहन मसूरी-सुवाखोली-चंबा होकर और पौड़ी जाने वाले ऋषिकेश-सिलोगी-गुमखाल होकर पौड़ी जा रहे है।
बीते कुछ दिनों से तेज बारिश के चलते पर्वतीय रूट की यातायात व्यवस्था गड़बड़ा गई है। भूस्खलन के चलते हररोज गंगोत्री और बदरीनाथ हाईवे बाधित हो रहे है। बीते शुक्रवार को भद्रकाली के पास चट्टान टूटने से गंगोत्री हाईवे बाधित रहा। शनिवार को हाईवे खोल दिया गया, लेकिन रविवार तड़के 4 बजे फिर आगराखाल और खाड़ी के पास भारी मलबा आने से हाईवे बाधित हो गया है। जबकि बदरीनाथ हाईवे भी तड़के 3 बजे से बंद है। तोताघाटी में चट्टान टूटने से मलबा हटाने में दिक्कत आ रही है। सोमवार सुबह तक दोनों मार्ग खुलने की उम्मीद है। दोनों हाईवे बाधित होने से लोग परेशान हो रहे है। भारी वाहन ऋषिकेश के भद्रकाली और तपोवन में रोके जा रहे है। हल्के वाहन नीलकंठ मोटर मार्ग से सिलोगी-गुमखाल होकर पौड़ी आ जा रहे है। जबकि टिहरी जाने वाले वाहन मसूरी-सुवाखोली-चंबा होकर आ जा रहे है। एचएच के सहायक अभियंता हरीश गेलाकोटी ने बताया कि मूसलाधार बारिश के चलते बदरीनाथ और गंगोत्री हाईवे बाधित हो रहे हैं। लगातार मलबा आने से दिक्कत आ रही है। देर रात्रि तक दोनों हाईवे खुलने की उम्मीद है। ट्रैफिक इंस्पेक्टर संदीप तोमर ने बताया कि दोनों हाईवे बाधित होने से हल्के वाहन ब्रह्मपुरी-सिलोगी-गुमखाल होकर पौड़ी आ जा रहे है। जबकि भारी वाहन भद्रकाली और तपोवन में रोके जा रहे है।