बदरीनाथ धाम पहुंची पवित्र पौराणिक छड़ी यात्रा
चमोली। महंत प्रेम गिरी की अगुवाई छड़ी यात्रा बदरीनाथ पहुंची। पंच दशनाम जूना अखाड़ा के साधु संतों ने पवित्र छड़ी के साथ भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए और देश-प्रदेश सहित सभी प्राणीजगत की खुशहाली और सुख-समृद्धि के लिये भगवान बदरी विशाल से प्रार्थना की। सनातन धर्म की रक्षा हेतु आदिगुरु शंकराचार्य द्वारा आरंभ की गई इस छड़ी यात्रा परंपरा का निर्वाहन आज भी किया जा रहा है। छड़ी यात्रा के बदरीनाथ मंदिर में प्रवेश से पूर्व पूरे मंदिर परिसर को नगर पंचायत बदरीनाथ द्वारा सेनेटाइज किया। बता दें कि उमा भारती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बदरीनाथ मंदिर परिसर को फिर से सेनेटाइज किया गया। कोरोना संकट के बीच बदरीनाथ धाम पहुंचने पर प्रसिद्ध पौराणिक छड़ी यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। साधु-संतों की इस पौराणिक छड़ी यात्रा का सहित स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। इसके बाद सभी साधु संतों ने बदरीनाथ मंदिर पहुंच भगवान श्री बदरी विशाल जी के दर्शन किए। पंच दशनाम जूना भैरव अखाड़ा के अध्यक्ष महंत प्रेम गिरी ने बताया कि सनातन धर्म की दिव्य अलख के लिए इस यात्रा का आयोजन किया गया है। ढाई हजार वर्षों से यात्रा निरंतर चली आ रही है ।