बदरीनाथ-केदारनाथ हाईवे पर मलबा आने से परेशानी
रुद्रप्रयाग। जिले में हुई भारी बारिश के चलते शनिवार को ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे नौ गांव के पास मलबा आने से बंद हो गया जबकि केदारनाथ हाईवे नारायणकोटि में बंद हुआ। दोनों हाईवे बंद होने से आवाजाही कर रहे यात्रियों को घंटों जाम में फंसना पड़ा। साथ ही खाने-पीने की परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोनिवि एनएच द्वारा दोनों हाईवे पर मलबा हटाकर आवाजाही कराई गई। शनिवार सुबह हुई तेज बारिश के चलते बदरीनाथ हाईवे सम्राट होटल के करीब नौ गांव में बंद हो गया। बड़ी मात्रा में मलबा आने के कारण हाईवे पर आवाजाही नहीं हो सकी। हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई। कई जरूरी सेवाएं भी जाम में फंसी रही। खबर मिलते ही लोनिवि एनएच श्रीनगर के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मशीन द्वारा हाईवे को खोलने के प्रयास शुरू किए। करीब सवा 1 बजे हाईवे आवाजाही के लिए खोला गया किंतु फिर मलबा आया और आवाजाही रुक गई। त्वरित गति से दोबारा मलबा हटाया गया और दोबारा हाईवे पर आवाजाही शुरू हुई। एनएच श्रीनगर के एई राजेश शर्मा ने बताया कि हाईवे पर बड़ी मात्रा में मलबा आने से आवाजाही रुकी है। जबकि कुछ पहाड़ी भी धंसी है। विभाग द्वारा त्वरित मार्ग पर कार्रवाई करते हुए वाहनों की आवाजाही शुरू कराई गई। वहीं केदारनाथ हाईवे पर भी नारायणकोटि में दिनभर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। यहां भी दिनभर हाईवे खोलने के प्रयास जारी थे।