बदरीनाथ हाईवे 7 घंटे तक रहा बाधित
चमोली। बदरीनाथ हाईवे पीपल कोटी और भनेर पानी, पागलनाला, काली मंदिर समेत स्थानों पर 7 घंटे से अधिक बाधित रहा। सड़कों पर मलबा आने से आवाजाही प्रभावित रही। शनिवार को जिले की 17 ग्रामीण सड़कें अवरुद्ध रहीं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी ने बताया कि शनिवार को बदरीनाथ हाईवे आवागमन के लिये 12.40 पर सुचारू किया गया । आपदा प्रबंधन डेस्क से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 17 सड़कों पर मलबा आने से ये सड़कें अवरुद्ध रही। भारी बारिश से कई गांवों के सम्पर्क मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गये। बेमरू, मठ-झडेता, लुदॉऊ, स्यूण, डुमक कलगोठ को जोड़ने वाला सम्पर्क मार्ग और पीपलकोटी-मठ-मठेडा-बेमरू मोटर मार्ग बेलीखेत से बेमरू व पीपलकोटी से मठ-बेमरू-स्यूण पैदल सम्पर्क मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया। बेमरू के पूर्व प्रधान रवीन्द्र नेगी ने बताया कि लुदॉऊ गदेरा पर कुछ दिन पूर्व लोनिवि गोपेश्वर द्वारा आवागमन के वैकल्पिक लकड़ी का पुल भी बहने के कारण आवागमन की समस्या बन गयी है। बेमरू गांव के विभिन्न तोको की जनमोगा से बेमरू, लुदॉऊ गदेरा से जखनार तोक, मोगा से मरछ्वाडी तोक की पेयजल लाइनें भी क्षतिग्रस्त हो गयीं हैं । ग्रामीणों को 1 से 2 किलोमीटर दूर पानी लाने के लिए जाना पड़ रहा है।