रुद्रप्रयाग : जनपद में हो रही झमाझम बारिश के चलते सिरोबगड़ के पास बदरीनाथ हाईवे चार घंटे बंद रहा। हालांकि, इसके बाद मार्ग को आवाजाही के लिए खोला गया। इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई। लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ी। बारिश के चलते रुद्रप्रयाग-श्रीनगर के बीच बद्रीनाथ हाईवे पर सिरोबगड़ के पास भारी मलबा आने से अवरुद्ध हो गया है। मंगलवार सुबह 6 बजे एनएच लोनिवि की जेसीबी ने हाईवे को खोलने का कार्य शुरू किया। मलबा अधिक होने से मार्ग खोलने में काफी दिक्कतें भी सामने आई। इस दौरान जनपद के साथ ही चमोली जनपद में जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति देरी से पाई। मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगने से लोग जाम खुलने का इंतजार करते रहे। इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ ही यात्रियों को दो चार होना पडा। सुबह करीब नौ बजे बाद हाईवे को यातायात के लिए सुचारु किया गया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। डीडीएमओ एनएस रजवार ने बताया कि सिरोबगड में बंद हाईवे को नौ बजे तक वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारु कर दिया गया। (एजेंसी)